DNA Analysis: रियाज ने 5 हजार में खरीदा था 26/11 नंबर, उदयपुर की घटना के पीछे छिपे 3 बड़े सवाल

DNA Analysis: आज ये जानकारी भी सामने आई कि गौस मोहम्मद पिछले काफी समय से पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के सम्पर्क में था. इनमें दो लोगों के नाम शुरुआती जांच में सामने आए हैं. इनमें एक आंतकवादी का नाम है, सलमान हैदर और दूसरे का नाम अबु इब्राहिम है. सलमान हैदर ने ही गौस मोहम्मद की मुलाकत अबु इब्राहिम से कराई थी. फिर अबु इब्राहिम ने सलमान हैदर को जेहादी बनने की ट्रेनिंग पाकिस्तान में दी थी.

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/v7dbinT
via IFTTT

Comments