DNA: 'सियासी हल्ला'! 'कठमुल्ला' पर खुल्लम-खुल्ला, उत्तर प्रदेश में ये सब क्या चल रहा?

UP Vidhan Sabha News: उर्दू भाषा के लेकर भी एक्शन हुआ है. वो एक्शन हुआ उत्तर प्रदेश की विधानसभा में. एक्शन की कमान खुद य़ोगी आदित्यनाथ के हाथ में रही. विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाएंगे और दूसरों के बच्चों को उर्दू पढ़ने को प्रेरित करेंगे. उन्हें मौलवी, कठमुल्ला बनने को प्रेरित करेंगे. यह नाइंसाफी है. यह नहीं चलेगा'. लेकिन ये कठमुल्ला शब्द विधानसभा में कहां से आ गया. योगी आदित्यनाथ ने कठमुल्ला का इस्तेमाल क्यों किया, आइए बताते हैं विस्तार से

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/vw3PGL1
via IFTTT

Comments